शाहरुख की फिल्म जवान बड़े परदे पर रिलीज़ हो गयी है और इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिल रहा है लेकिन किंग खान की फिल्म और बवाल न हो ऐसा हो नहीं सकता है. फिल्म जवान को लेकर इस बार का जो बवाल है वो पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ है. दरअसल, शाहरुख़ ने अपनी फिल्म में एक डायलॉग बोला है इस डायलॉग में मच्छर को मारने वाले मॉर्टिन की बात हुई हैं तो वहीँ 5 साल चलने वाली सरकार और वोट देने की भी बात हुई है. इसी के साथ मूवी को बायकॉट तो वहीं ये फिल्म क्यों देखना चाहिए ये भी एक अहम मुद्दा है और ये पोस्ट इसी पर बेस्ड है. इस पोस्ट में हम आपको शाहरुख की फिल्म जवान के पॉलिटिक्स कनेक्शन. मूवी को क्यों बायकॉट किया जा रहा और ये फिल्म क्यों देखनी चाहिए इस बात करेंगे.
Also Read- भारत की 10 सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्में, गदर 2 ने भी गाड़ दिए झंडे.
फिल्म देखने की 4 वजह
दरअसल, इस फिल्म को देखने की सबसे पहली वजह शाहरुख है लेकिन इस फिल्म में शाहरुख खान एक नहीं बल्कि दो हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है जिसकी वजह से फिल्म में किंग खान की एक्टिंग का डबल डोज देखने को मिलेगा. वहीं इस फिल्म में शाहरुख लुक, उनका कम करने का अंदाज, स्वैग और उनकी एक्टिंग बेहतरीन है
6 एक्शन डायरेक्टर्स ने किया है काम
दूसरी वजह है इस फिल्म के एक्शन को लेकर है. इस फिल्म में 6 एक्शन डायरेक्टर्स ने अहम भूमिका निभाई है जिसकी वजह से फिल्म में एक्शन टॉप क्लास का है और इस एक्शन के दौरान कई सीन है जहाँ सांसे थम जाती हैं. इसी के साथ ये फिल्म पॉलिटिकली चार्ज्ड फिल्म है और साथ ही इस फिल्म में कई सारे सोशल मेसेज भी दिए हैं. जैसे चुनावों की अहमियत देना, पब्लिक को ध्यान से अपना नेता चुनना आदि.
फिल्म में एंटरटेन्मेंट का डोज
तीसरी वजह इस फिल्म में थोडा-सा एंटरटेन्मेंट देखने को मिलेगा और ये एंटरटेन्मेंट मेट्रो हाइजैकिंग वाले सीन में देखने को मिलेगा. इसी के साथ फिल्म के गाने और फनी डांस भी एंटरटेन्मेंट का हिस्सा हैं.
नयनतारा और शाहरुख़ का रोमांस
इसी के साथ फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ काम कर रहे हैं तो वहीं उनके साथ साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा भी इश्क फरमाते ही नजर आयेंगी साथ ही फिल्म में दीपिका पादुकोण भी है और नयनतारा और दीपिका को एक साथ बड़े परदे पर देखन ये भी फिल्म देखने की अहम वजह है.
फिल्म का पॉलिटिक्स कनेक्शन
अब बात करते हैं शाहरुख़ के फिल्म के पॉलिटिक्स कनेक्शन की. दरअसल, इस फिल्म में जरिए शाहरुख खान बॉलीवुड स्टार से नेशनल हीरो बनाने की तैयारी में हैं और फिल्म के जरिए उन्होंने सोशल मैसेज दिया है. वहीं इस फिल्म को देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से भी जोड़ा गया है क्योंकि इस फिल्म में मसाला-एक्शन-रोमांस-देशभक्ति का तड़का साथ ही सोशल मैसेज, सब कुछ है . फिल्म में किसानों की आत्महत्या, डिजिटल इंडिया, इंसेफेलाइटिस, आर्मी से जुड़ा स्कैम, बिजनेसमैन का प्रभाव और राजनीति में करप्शन… जैसे सभी मुद्दे देखने को मिलेंगे और ये मुद्दे कई समय से भारत की राजनीती में छाए रहे और इसी वजह से ये मूवी पॉलिटिक्स से ज्यादा जुडी है.
फिल्म का डायलॉग हुआ वायरल
इसी के साथ अब बात फिल्म के मॉर्टिन, सरकार और वोट वाले डायलॉग की. फिल्म में शाहरुख़ ने कहा है कि ”जब आप दुकान पर एक मॉर्टिन खरीदने भी जाते हो जो सिर्फ 5 घंटे चलती है, उसके लिए भी तमाम सवाल करते हो. लेकिन 5 साल चलने वाली सरकार के लिए एक भी सवाल नहीं पूछते हो, डर-पैसा-संप्रदाय हर मुद्दे से ऊपर उठकर सवाल किया जाए और फिर सोच समझकर ही वोट किया जाए.” और इस डायलॉग को फिल्म के बॉयकॉट करने से जोड़ा जा रहा है.
दरअसल, बॉयकॉट करने का हंगामा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान से जुड़ा हुआ है. सनातन धर्म को लेकर को उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि मलेरिया, डेंगू और कोविड जैसी बीमारी है. इसका विरोध करने की नहीं, इसे जड़ से उखाड़ फेंकने की ज़रूरत है. अब फिल्म में जो मॉर्टिन की बात कही है उसे इस फिल्म को बॉयकॉट करने की वजह से जोड़ा जा रहा है. लेकिन मामला ये भी नहीं है.
इस वजह से बॉयकॉट की जा रही है फिल्म
मामला ये हैं कि उदयनिधि पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ सिनेमा बिज़नेस से भी जुड़े हुए हैं और शाहरुख खान की ‘जवान’ को तमिलनाडु में उन्हीं की कंपनी Red Giant Movies डिस्ट्रिब्यूट कर रही है. इसलिए ‘जवान’ के बॉयकॉट की मांग हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि सनातन धर्म के बारे में उनके द्वारा दिया गया बयान पर विवाद शुरू हो गया और इसी वजह से शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’. स्टालिन के बयान की वजह से बॉयकॉट की जा रही है.
इसी के साथ बॉयकॉट की मांग इसलिए भी की जा रही है ताकि फिल्म हिट हो क्योंकि भारत एक ऐसा देश जहाँ जिस चीज का ज्यादा विरोध होता हैं वो चीज ज्यादा चालती है और ये ही वजह है जवान के बॉयकॉट की मुहीम शुरू करने की. ताकि लोगों के मन में ये सस्पेंस पैदा होगा कि आखिर फिल्म में ऐसा है क्या जो इसे बॉयकॉट करने की मांग की जा रही हैं. क्योंकि बॉलीवुड में जिन भी फिल्मों का बॉयकॉट किया गया है वो हिट हुई है.
Also Read- जब शाहरुख की वजह से अमिताभ बच्चन के साथ हुई थी बदसलूकी!.