भारतीय इतिहास में पहली बार पेरेंट्स बना एक ट्रांसजेंडर कपल, सरकारी अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

भारतीय इतिहास में पहली बार पेरेंट्स बना एक ट्रांसजेंडर कपल, सरकारी अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

केरल के ट्रांसजेंडर कपल ने सरकारी अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म

केरल के कोझिकोड के सरकारी अस्पताल में ट्रांसजेंडर (Transgender couple) ने एक बच्चे को जन्म दिया है, बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे सीजेरियन ऑपरेशन की मदद से इस बच्चे का जन्म हुआ. जिसके बाद भारतीय इतिहास में पहली बार कोई ट्रांसजेंडर कपल पेरेंट्स (Transgender couple parents) बना है. 

Also Read- पहले ट्रांसजेंडर कपल जो बनने वाले हैं पेरेंट्स, जानिए कैसे प्रेगनेंट हुआ ये ट्रांस पुरुष.

हाल में की थी pregnancy की अनाउंसमेंट 

जिया (Jiya) और जहद (jahed) नाम के ट्रांसजेंडर कपल ने बुधवार को कोझिकोड के सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है. किसी ट्रांसजेंडर कपल द्वारा जन्मे इस बच्चे को भारत देश का पहला ऐसा केस माना जा रहा है .कपल ने कुछ दिन पहले ही गर्भवती होने की घोषणा करी थी और अब उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है. 

जन्म के बाद कपल की सेहत ठीक 

ट्रांसजेंडर पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने बताया कि सीजेरियन ऑपरेशन की मदद से सुबह करीब 9:30 बजे बच्चे का जन्म हुआ. बच्चे और उसे जन्म देने वाले उसके साथी जहद दोनों की सेहत ठीक है. ट्रांसजेंडर पार्टनर्स ने यह नहीं बताया है कि जिस बच्चे का जन्म हुआ वह लड़का है या लड़की.

पिछले 3 साल से कपल रह रहे हैं साथ

हाल ही में जिया पाल ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट के जरिये बताया की जहद 8 महीने से प्रेगनेंट थी. पोस्ट में कहा था की, ‘हम अपने माता-पिता बनने का सपना सच होने वाला है. आठ महीने का बच्चा पेट में है. हमें जो पता चला है, यह पहला ट्रांस मैन है’ जानकारी के लिए बता दें कि जिया पावल और जहद पिछले तीन साल से एक साथ हैं.

ट्रांसजेंडर समाज के लिए गर्व का अवसर

बच्चे के जन्म लेने पर ट्रांसजेंडर समुदाय ने खुशी जताई है, देश के पहले ट्रांसजेंडर पायलट एडम हैरी (Transgender pilot adam harry) ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में ऐसी खुशी कभी महसूस नहीं की थी. बच्चे के जन्म के बाद एडम हैरी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “बच्चा आया…जहाद और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. ट्रांस जेंडर एक्टिविस्ट शीतल श्याम ने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट्स में ट्रांस कपल की तस्वीरें शेयर कीं, अपने व्हाट्सएप स्टेटस में उसने कहा, “वह बच्चा पैदा हुआ है”.

Also Read- पहले ट्रांसजेंडर कपल जो बनने वाले हैं पेरेंट्स, जानिए कैसे प्रेगनेंट हुआ ये ट्रांस पुरुष.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here