ट्रांसजेंडर कपल जिया और जहद ने इंस्टाग्राम पर दी पेरेंट्स बनने की खुशखबरी
केरल के रहने वाले एक ट्रांसजेंडर कपल ने अपने घर में एक नन्हे गेस्ट के आगमन की खबर दी है. केरल के कोझिकोड़ (Kozhikode) में रहने वाले कपल जहद पावल (Jahd Pawl) और जिया (Jia) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिये ये जानकारी दी है कि कपल उम्मीद कर रहा है कि मार्च के महीने में उनका पहला बच्चा दुनिया में आएगा.
Also Read- एक गलती की वजह से एग्जाम हॉल में लड़कियों को देख बेहोश हुआ छात्र.
तीन साल पहले साथ रहना किया शुरू
जहद और जिया ने 3 साल पहले एक साथ रहने की शुरुआत की थी तब उनको भी यही लगता था कि उनकी लाइफ भी बाकि ट्रांसजेंडर (transgender) जैसी है लेकिन उन्होंने ये ठाना कि उनकी लाइफ बाकि ट्रांसजेंडर से अलग होगी. शास्त्रीय डांस टीचर जीया पावल (classical dance teacher jia pawal) ने बताया कि हम काफी वक़्त से एक बच्चे को अडॉप्ट करना चाहते थे, ताकि दुनिया में कुछ गिने- चुने होने के बाद हम अपने बाद कुछ निशानी छोड़ जाएँ. वहीं जिया ने ये भी बताया की हमारा ट्रांस पुरुष (trans men) और ट्रांस महिला (trans woman) बनने का सफ़र अभी भी जारी रहेगा. मेरा खुद अभी ट्रांस वीमेन बनने के लिए हार्मोनस (hormones) का ट्रीटमेंट जारी है और डिलीवरी 1 साल बाद या 6 महीने बाद जहाद भी ट्रांस मैन का इलाज दोबारा शुरू करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि जिया पावल केरला की कोझिकोड़ की रहने वाली हैं और जहाद तिरुवंतपुरम से है . पैरेंटल लीव पर जाने से पहले जहाद बतौर अकाउंटेंट काम करते थे और अपनी ट्रांसजेंडर पहचान पता लगने के बाद दोनों ने घर छोड़ दिया और साथ रहने लगे .
बड़ी जद्दोजहद के बाद लिया फैसला
पावल ने बताया की बच्चा पैदा करने का फैसला हमने काफी सोंच समझकर लिया है . उन्होंने बताया कि, “हम दोनों हार्मोन उपचार के साथ आगे बढ़ रहे थे, जहाद ने पहले ही दोनों ब्रेस्ट हटावा दिए थे, उन्हें कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों से मदद मिली, जहां जाहद अगले महीने अपने बच्चे को जन्म देने वाले हैं.” जिया ने बताया कि डॉक्टरों ने हमें गर्भाधान (impregnation) प्रक्रिया के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं करने के लिए कहा था . इसलिए हमें उम्मीद है कि मेडिकल कॉलेज हमें ब्रेस्ट मिल्क बैंक से बच्चे को दूध पिलाने में हमारी मदद करेंगे.
Also Read- “चमार” शब्द के अपमान को सुधीर राजभर ने बनाया सम्मान, आज देश-विदेश में हो रही है तारीफ