जानिए एग्जाम हॉल में लड़कियों से घिरा छात्र क्यों हुआ बेहोश
बिहार में अजीबोगरीब घटनाएं आये दिन होती रहती हैं और इन्ही घटनाओं के बीच एक घटना सामने आई है जिसे आप सुनकर एक बार को हंसेंगे भी लेकिन गहराई में जायेंगे दो आपको बिहार में सिस्टम की लापरवाही भी दिखेगी. ये मामला बिहारशरीफ के ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल (Brilliant Convent School) का है, जहाँ अलामा इकबाल कॉलेज शरीफ का छात्र मनीष शंकर का एक्सम सेंटर था.हैरानी की बात ये थी की जिस कमरे में वो एग्जाम दे रहा था उस क्लास में केवल 322 लड़कियां ही थी. उन 322 लड़कियों के बीच मनीष अकेला एग्जाम दे रहा था.
Also Read- “चमार” शब्द के अपमान को सुधीर राजभर ने बनाया सम्मान, आज देश-विदेश में हो रही है तारीफ.
फॉर्म भरते वक़्त हुई ये गलती
हुआ कुछ यूं की मनीष शकर ने फॉर्म भरते वक़्त एक गलती कर दी थी और वो भी अपने जेंडर वाले आप्शन में मेल की जगह फीमेल पर टिक कर दिया था . जिसके चलते लड़के का सेंटर लड़कियों के बनाये गए सेंटर ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल चला गया था और जैसे ही वह पहले हाफ में मैथ (Math) का एग्जाम देने पहुंचा तो उसकी आँखें खुली की खुली रह गई और वो चौंक गया. क्योंकि वहां एक छात्र के अलावा बाकि 322 छात्राएं थी .
लड़कियों के बीच मनीष हुआ असहज
मनीष जैसे ही सेंटर पहुंचा वह खुद को अजीब सा महसूस करने लगा, जिसके चलते ठंड की वजह से उसे सिर में दर्द होने लगा और वो बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. एग्जाम हाल में से उसे जैसे- तैसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, इस बात की खबर पुलिसवालों ने उसके परिजनों को दी. मनीष के घरवालों ने बताया कि खुद को चारों तरफ लड़कियों को देख वह नर्वस हो गया और वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा.
बेहोशी के चलते नहीं दे सका एग्जाम
मनीष विज्ञान वर्ग से बारहवीं की परीक्षा दे रहा था और एक्स्ट्रा सब्जेक्ट में उसने मैथ्स ऑप्शन पर क्लिक किया था जिसका एग्जाम देने से पहले ही वह बेहोश हो गया लेकिन उसके बाकि के एग्जाम भी उसी सेंटर पर होंगे.
परीक्षा ख़त्म होने के बाद फॉर्म में बदलेगा जेंडर
इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि एडमिट कार्ड में जेंडर केटेगरी में फीमेल होने की वजह से छात्राओं के लिए बनाए गए एग्जाम सेंटर में मनीष का सेंटर चला गया है. फॉर्म भरने के समय ही गड़बड़ी हुई है जिसकी वजह से यह समस्या हुई है. अभी फिलहाल छात्र को बाकि की परीक्षा उसी सेंटर पर देनी होगी. बाद में जेंडर केटेगरी में सुधार कर दिया जायेगा.
Also Read- राजस्थान की इस लड़की के घर आई भगवान विष्णु जी की बारात, माँ ने किया कन्यादान.