इस दुनिया में आज के समय हर कोई सुंदर नजर आना चाहता है, ऐसेमें वो अपनी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय व नुस्खा अपनाते रहते हैं, वहीं बाजारों में भी तरह-तरह की क्रीम व दवाईयों की कंपनियां मौजूद हैं जो सांवले रंग को गोरा करने के कई दवाएं करती हैं, जिनसे व्यक्ति की त्वचा पर बुरा असर भी पड़ने की संभावना होती है, लेकिन आज जो हम आपके लिए बेहतरीन नुस्खा लेकर आए हैं उससे आपको किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा, तो आइए आपको बताते हैं क्या है वो घरेलू नुस्खा, जिसे अपनाने के बाद आप 50 की उम्र में भी 25 के नजर आएंगे…
50 की उम्र में भी दिखेंगे 25 की उम्र की तरह जवान
आपको इस नुस्खे को बनाने के लिए एक कटोरी, ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू के रस की अवयश्यकता होगी, इसके सबसे पहले एक कटोरी में इन तीनों चीजों को बराबर की मात्रा में ले लें और फिर इन सभी को अच्छे से मिला लें. इसके बाद इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल भी मिला दें, ध्यान रहें अगर आप ग्लिसरीन के साथ अन्य चीजों को भी तीन चम्मच ले रहे हैं तो आपको नारियल तेल केवल दो चम्मच ही लेना है. इसके बाद आपका ये नुस्खा तैयार हो गया है.
ऐसे करें इस्तेमाल
अब इस बने हुए नुस्खे को एक खाली शीशी में भरकर रख ले और जब भी आप रात के समय सोने के लिए जाने वाले हो बस उससे पहले इस अपने चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर अच्छे से लगा लें. इसके बाद अपने हल्के हाथों से 4 से 5 मिनट तक अच्छे से मसाज करें और फिर सो जाएं. अगले दिन हो सके तो अपने नाहने के पानी में एक नींबू का रस मिलाकर जरूर स्नान करें, इस तरह से आपको ज्यादा फायदा होगा.
मिलेंगे कमाल के परिणाम
अगर आप इस तरह से लगातार कुछ हफ्तों तक करेंगे, तो आपकी त्वचा से सबंधित समस्या तो सही होगी ही, इसके अलावा आपकी त्वचा मुलायाम और बेहद निखर जाएगी. आपको बता दें कि ये नुस्खा एंटी एजिंग की तरह काम करता है, जिसके चलते इसका इस्तेमाल करने पर रिंकल्स और झुर्रियां भी गायब हो जाती हैं और आप अपनी उम्र की तुलना से ज्यादा जवान नजर आते हैं.