Source: Google
By: Shikha Mishra
गिनीज बुक में कैसे शामिल हो गई ये छोटी कार? जानें क्या है ऐसा खास
Source: Google
बेशक आपने कई तरह की कारें देखी होंगी,
लेकिन यह कार अपने आप में अनोखी है, क्योंकि यह दुनिया की सबसे छोटी कार है.
Source: Google
हम बात कर रहे है Peel P50 के बारे में,
इसे पील नाम की कंपनी ने बनाया है और इसके मालिक एलेक्स ऑर्चिन है.
Source: Google
पील पी50 अपने साइज में भले ही छोटी है,
लेकिन यह दमदार माइलेजदेने में सक्षम है.
Source: Google
पील पी50 में 49cc का सिंगल-चेंबर, 2-स्ट्रोक बाइक इंजन है.
जो 4.2bhp की पावर और 5Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है.
Source: Google
यह कार एक 3-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है,
61 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है, जो कि औसतन 38 मील प्रति घंटे के बराबर है.
Source: Google
इसके आलवा,
इसका वजन भी महज 59 किलोग्राम है.
Source: Google
अपने इस छोटे साइज की वजह से ही 2010 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड
रिकॉर्ड में इसका नाम दुनिया की सबसे छोटी कार के रूप में दर्ज किया गया.