500 किलो तक वजन वाले 5 लोग, 9 फीट से ज्यादा चौड़ी कमर और...
Source- Google
By- Awanish Tiwari
ये हैं पैट्रिक जुएल. 5 फुट 7 इंच के पैट्रिक का वजन 486 किलो था. मोटापे का आलम ये था कि जब उन्हें अस्पताल ले जाना था तो लोगों को उनके कमरे की दीवारें तोड़नी पड़ी थी.
Source- Google
1943 में अमेरिका में जन्मीं रोजली ब्रैडफोर्ड 2013 तक दुनिया की सबसे वजनदार महिला थीं. उनका वजन 477 किलो था और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी लिखा गया था.
Source- Google
20वीं सदी में रॉबर्ट अर्ल ह्यूज दुनिया के सबसे मोटे आदमी हुआ करते थे. 6 साल की उम्र में इनका वजन 90 किलो था. आखिरकार इनका वजन इतना बढ़ा कि ये 484 किलो के हो गए.
Source- Google
ये हैं माइकल हेबरैंको. 1980 में उन्होंने अपना वजन 410 किलो से 90 किलो कर लिया था. लेकिन उनका वजन बढ़ने लगा और वजन बढ़ कर 498 हो गया था. उन्होंने फिर वजन घटाया और 2013 में मरने से पहले वे 249 किलो के थे.
Source- Google
1944 में जन्मे वॉल्टर हडसन दुनिया के सबसे मोटी कमर वाले इंसान हैं. इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में भी दर्ज है. 1987 में 43 साल की उम्र में उनकी कमर 9 फीट 11 इंच थी. उनका सबसे ज्यादा वजन 542 किलो था. 1991 में इनकी मौत हो गई.