By: Shikha Mishra

Source: Google

दुनिया का सबसे छोटा बन्दर

Source: Google

दुनिया का सबसे छोटा बंदर पिग्मी मंकी है। यह बंदर मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका के वर्षा वन क्षेत्रों में पाया जाता है.

Source: Google

विशेषकर अमेज़न और ओरिनोको बेसिन के उष्णकटिबंधीय जंगलों में। इसका वैज्ञानिक नाम Cebuella pygmaea है।

Source: Google

पिग्मी मंकी की लंबाई 4.6 से 6 इंच (11.7 से 15.2 सेंटीमीटर) होती है, और इसका वजन लगभग 100 ग्राम (3.5 औंस) तक होता है।

Source: Google

 इस बंदर का शरीर हल्के भूरे, सुनहरे या लाल रंग का होता है, और इसकी पीठ पर काले या भूरा रंग होता है।

Source: Google

पिग्मी मंकी मुख्य रूप से कीड़ों, फूलों के रस, फल, और छोटे पौधों के हिस्सों का आहार करता है।

Source: Google

पिग्मी मंकी का जीवन मुख्य रूप से पेड़ों पर ही बीतता है। ये अपने झुंड में रहते हैं, जो आमतौर पर 3 से 9 बंदरों का होता है।