दुनिया के 5 सबसे महंगे चश्मे, कीमत 39 लाख से 2.70 करोड़ तक

By- Awanish Tiwari

Source- Google

चोपार्ड दे रिगो विजन सनग्लासेस: यह दुनिया का सबसे महंगा सनग्लास है. इसके टिप एंड 24 कैरेट के 60 ग्राम सोने से बने है. इसकी कीमत लगभग 2.70 करोड़ के आस पास है.

Source- Google

डोल्से & गबाना सनग्लासेस: इसमें गोल्डन फ्रेम और ब्राउन-टिंटेड लेन्सेस है. कंपनी का नाम चश्मे के आर्म्स में डायमंड से लिखा है. इस सनग्लास की कीमत लगभग 2.50 करोड़ रूपए है.

Source- Google

शेल्स ज्वेलर्स एमराल्ड सनग्लासेस: इस अलग से दिखने वाले चश्मे में गोल्ड का फ्रेम है, जिसमें डायमंड भी लगे हैं. इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ के आस पास है.

Source- Google

गोल्ड 18 कैरेट गोल्ड स्पोर्ट सनग्लासेस: यह दुनिया का सबसे महंगा स्पोर्ट्स सनग्लास है. इसके चश्मे का हर एक पार्ट हाथों से बना है. इसकी कीमत लगभग 50 लाख है.

Source- Google

बुल्गारी फ्लोरा सनग्लासेस: बुल्गारी के इस सनग्लास में 18 केरेट वाइट गोल्ड का फ्रेम है. इस चश्मे के कीमत लगभग 39 लाख के आस पास है. 

Source- Google