आपने कोहिनूर हीरे के बारे में सुना और पढ़ा होगा. हालांकि, क्या आप दुनिया के सबसे बड़े हीरे के बारे में जानते हैं, जो कि कोहिनूर हीरे से भी बढ़ा और मूल्यवान है.
Source: Google
इस हीरे की करीब 50 फीसदी खानें दक्षिणी और मध्य अफ्रीक में मौजूद हैं. हालांकि, इसके अलावा यह भारत, कनाडा, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया और रूस में भी पाया जाता है.
Source: Google
दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कलिनन हीरा है. इसे कनाडा की खनन कंपनी लुकारा डायमंड ने खोजा है.
Source: Google
इसका कुल वजन की बात करें, तो यह कैरेट में 3106.75 है, जो कि इसे अन्य हीरों से अलग बनाती है.
Source: Google
इस हीरे की कीमत की बात करें, तो एक कैरेट की कीमत कम से कम एक लाख रुपये से लेकर 17 से 18 लाख रुपये तक हो सकती है.