यह केक बेकर्स एसोसिएशन केरल ने त्रिसूर में बनाया था. इसका वजन 27 हजार किग्रा था.
Source: Google
6.5 किमी लंबे केक को बनाने में चार घंटे लगे, इससे पहले चीन में 3.2 किमी लंबा फ्रूटकेक बनाया गया था.
Source: Google
इस केक को 1500 से ज्यादा बेकर और शेफ ने मिलकर तैयार किया था.
Source: Google
हजारों टेबल और डेस्क को जोड़कर उन पर इस केक को बनाया गया था. इस दौरान बेकर और शेफ सफेद टी शर्ट और एप्रिन पहने हुए थे.
Source: Google
इस केक को बनाने में करीब 4 घंटे का वक्त लगा करीब 12 हजार किग्रा शक्कर और आटे का इस्तेमाल किया गया था.
Source: Google
इस केक को बेकर्स एसोसिएशन केरल (बेक) ने बनाया था. बेक के सचिव नौशाद ने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने केक की लंबाई को नापा है और यह करीब 6500 मीटर लंबा था.