दिल्ली मेट्रो का दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन बनने के साथ ही एक के बाद एक रिकॉर्ड भी बना रही है. दिल्ली मेट्रो ने अब मजेंटा लाइन सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है.
Source: Google
ये रिकॉर्ड दिल्ली मेट्रो के अब तक बनाए गए सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन का है. साथ ही ये एक इंटरचेज हब भी है.
Source: Google
अब तक बनाए गए सभी दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक, कश्मीरी गेट मेट्रो, केंद्रीय सचिवालय ही बड़े इंटरचेंज हब माने जाते थे. लेकिन अब हौज खास मेट्रो स्टेशन का नाम भी शामिल हो गया है. साथ ही ये एक इंटरचेज हब भी है.
Source: Google
राजीव चौक के बाद ये दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बन गया है. साथ ही इंटरचेंज पॉइंट भी है.
Source: Google
नोएडा के यात्रियों को ब्लू लाइन से होते हुए यलो लाइन लेकर हुडा सिटी सेंटर पहुंचने के लिए 34 मेट्रों स्टेशनों से गुजरना पड़ता था.
Source: Google
जबकि अब नोएडा के यात्री मजेंटा लाइन पर हौजखास मेट्रो स्टेशन से इंटरचेंज करके 25 स्टेशनों से होते हुडा सिटी सेंटर पहुंच सकते है.
Source: Google
हौजखास मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से अंडर ग्राउंड है और 29 मीटर गहरा है, जो करीब आठ मंजिल की गहराई के बराबर है.