भारत का मिनी स्कॉटलैंड कहा हैं?

By: Shikha Mishra

Source: Google

भारत का स्कॉटलैंड कर्नाटक राज्य के कूर्ग जिले को कहा जाता है, जिसे अब आधिकारिक तौर पर कोडगु के नाम से जाना जाता है। 

Source: Google

यहाँ की हरी-भरी पहाड़ियाँ, धुंधले पहाड़ और खूबसूरत झरने स्कॉटलैंड के परिदृश्य (landscape) से काफी मिलते-जुलते हैं। 

Source: Google

एबी फॉल्स यह झरना घने कॉफी और मसालों के बागानों के बीच स्थित है। यह लगभग 70 फीट की ऊँचाई से गिरता है। 

Source: Google

राजा'स सीट यह मदिकेरी शहर में स्थित एक खूबसूरत गार्डन है। कहा जाता है कि कोडागु के राजा यहाँ बैठकर सूर्यास्त का आनंद लेते थे।  

Source: Google

दुबारे एलिफेंट कैंप अगर आपको जानवरों से लगाव है, तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है।  

Source: Google

नामद्रोलिंग मठ गोल्डन टेंपल यह दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध तिब्बती बौद्ध मठ है।  

Source: Google

तालकावेरी यह कावेरी नदी का उद्गम स्थल है और एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान भी है। यह ब्रह्मगिरी पहाड़ियों पर स्थित है, ।  

Source: Google