By: Shikha Mishra

Source: Google

 क्या हैं छठ पूजा की विशेषताएँ

Source: Google

दिवाली के 6 दिन बाद बड़े उत्साह के साथ छठ महापर्व को मनाया जाता है. इस दौरान कई बड़े घटो में रौनक देखने को मिलती हैं. छठी मैया को समर्पित ये महापर्व तीन दिवसीय का होता है.

Source: Google

समर्पण और श्रद्धा  छठ पूजा के दौरान लोग अपनी इच्छाओं और समर्पण के साथ सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करते हैं.

Source: Google

साधना और व्रत   इस त्योहार में भक्त कई दिनों  तक उपवासी रहते हैं. चार दिनों की इस पूजा में पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरल और तीसरे दिन संध्या की पूजा होती है. चौथे दिन उषा की पूजा की जाती है.

Source: Google

सूर्य को अर्घ्य   पूजा के दौरान भक्त नदी, तालाब या किसी जलाशय के किनारे इकट्ठा होते हैं और सूर्य को अर्घ्य देते हैं.

Source: Google

सामाजिक एकता  छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और परिवार के बंधनों को मजबूत करने का भी एक माध्यम है.