UPSC Result 2022 Toppers:
रिजल्ट में छाए जम्मू-कश्मीर के आतंक प्रभावित जिलों के छात्र
By- Awanish Tiwari
Source- Google
यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं.
933 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है
. इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है.
Source- Google
UPSC के टॉपर्स में
जम्मू कश्मीर
के छात्र भी शामिल हैं. 2 छात्रों ने टॉप 11 में जगह बनाई है.
Source- Google
आतंक प्रभावित अनंतनाग जिले के रहने वाले
वसीम अहमद भट
ने सातवीं रैंक हासिल की है. सिविल सेवा परीक्षा 2020 में उन्होंने 225वीं AIR प्राप्त की थी.
Source- Google
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की
प्रसनजीत कौर
ने परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने पहले अटैंप्ट में ही यह रैंक हासिल की है.
Source- Google
यूपी की
इशिता किशोर
ने UPSC CSE 2022 में पहला रैंक हासिल किया है. उन्होंने तीसरे अटेंप्ट में यह कारनामा किया.
Source- Google
गरिमा लोहिया
और
उमा हरथि एन
ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. शुरुआती 4 स्थानों पर बेटियों ने ही बाजी मारी है.
Source- Google