दुनिया के इन देशों में अजीबो-गरीब अंदाज में मनाया जाता है नया साल
Source: Google
कुछ देशों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के यूनिक ट्रेडिशन हैं, जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी. तो चलिए आपको बताते है.
Source: Google
स्पेन के नए साल का ट्रेडिशन जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. स्पेन में न्यू ईयर की आधी रात को हर स्ट्रोक पर 12 अंगूर खाने का चलन है. यहां हर अंगूर का मतलब आने वाले साल के एक महीने गुड लक से जुड़ा है.
Source: Google
डेनमार्क के लोग दोस्तों और फैमिली के दरवाजे पर पुराने प्लेट और गिलास फेंक कर नए साल की बधाई देते हैं. इन लोगों का मानना है किइस तरह से खराब आत्माएं गायब हो जाती हैं.
Source: Google
अमेरिका में नए साल के मौके पर अमेरिका के लोग अपने टीवी के आगे बैठ जाते हैं. वे ऐसा इसलिए करते हैं कि ताकि हर साल आधी रात को बॉल ड्रॉप देख सकें.
Source: Google
ब्राजील में नए साल के सेलिब्रेशन के लिए लोग बहुत ही अनोखा काम करते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि न्यू ईयर ईव पर स्पेशल अन्डरवेयर पहनने से आने वाले साल में किस्मत अच्छी रहती है.
Source: Google
फिनलैंड में लोग आने वाले साल के बारे में कयास लगाते हैं. इसके लिए वे पिघले हुए टिन को पानी में डुबो देते हैं और मेटल के हार्ड होने के बाद मेटल के लिए हुए आकार को गेस करते हैं.
Source: Google
अगर मेटल हार्ट या रिंग का आकार लेता है, तो इसका मतलब शादी से जुड़ा है. वहीं, मेटल जहाज का आका लेता है, तो इसे ट्रैवल से जोड़कर देखा जाता है.