दुनिया का इकलौत सांप, जो गिरगिट की तरह बदलता है रंग
Source- Google
By- Awanish Tiwari
ये है
एफ्रो एशियन सेंड स्नेक
. इसे स्थानीय भाषा में सटकल व जेवड़ी भी बोलते हैं.
Source- Google
इस सांप के पूरे शरीर पर गिलहरी की तरह
चार धारियां
होती है.
Source- Google
हल्के पीले, गहरे भूरे रंग के इस सटकल की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह सांप
पकड़े जाने पर अपना रंग बदलता है
.
Source- Google
पकड़े जाने पर इसका रंग गहरा नीला हो जाता है, तीन दिन बाद वापस सामान्य हो जाता है.
Source- Google
10 से 12 फीट की लंबाई का यह सांप दिन में घूमता है और रात को झाड़ियों, धतूरे, नागफणी पर लटका रहता है.
Source- Google