By: Shikha Mishra

Source: Google

ये है दुनिया की सबसे अनोखी शराब

Source: Google

आपने कई तरह की शराब के बारे में सुना या देखा होगा, लेकिन शायद ही कभी ऐसी शराब के बारे में सुना होगा, जो अंतरिक्ष से आए उल्कापिंड से बनी हो.

Source: Google

जी हां, फ्रांस की पेगासस डिस्टिलरी नाम की कंपनी ने एक अनोखा Vodka मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें उल्कापिंड की चट्टानों का मिश्रण मिलाया गया है.

Source: Google

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वोदका में साल 1977 में खोजे गए एक उल्कापिंड की चट्टानों का मिश्रण मिलाया गया है.

Source: Google

इसे पहला अल्ट्रा-प्रीमियम वोदका बताया जा रहा है, जिसे अंतरिक्ष चट्टान के साथ मिलाया गया है, जिसने वोदका के टेस्ट को एकदम खास बना दिया है.

Source: Google

इस खास शराब को अमेरिका में पेगासस डिस्टिलरी की तरफ से लॉन्च किया गया. दरअसल, पेगासस डिस्टिलरी एक प्रीमियम ऑर्गेनिक स्पिरिट्स ब्रांड है.

Source: Google

जिसकी स्थापना साल 2021 में फ्रांस के बरगंडी क्षेत्र में की गई थी और इसका नाम आकाश के सबसे बड़े तारामंडलों में से एक के नाम पर रखा गया था.

Source: Google

इस अनोखी शराब की सिर्फ 4,806 बोतलें ही अब तक बनाई गई है, जिसकी कीमत 180 डॉलर यानी करीब 15 हजार रुपये से लेकर 200 डॉलर यानी करीब साढ़े 16 हजार रुपये रखी गई है.