दुनिया में न्यू यॉर्क सबसे अमीर शहर, किस रैंक पर दिल्ली-मुंबई?
By- Awanish Tiwari
Source- Google
हेलने एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट जारी की है. ये वो शहर हैं जहां सबसे ज्यादा रईसों का घर है, जिनमें करोड़पति और अरबपति शामिल हैं.
Source- Google
टॉप 7
Source- Google
1. न्यू यॉर्क
अमेरिका की न्यू यॉर्क सिटी में 3,40,000 करोड़पति, 724 सेंटी-करोड़पति और 58 अरबपति हैं. ये दुनिया का सबसे धनी और सबसे ज्यादा अमीरों वाला शहर है.
Source- Google
2. टोक्यो
टोक्यो में 2,90,300 निवासी करोड़पति, 250 सेंटी-करोड़पति और 14 अरबपति हैं. ये अमीरों की तादाद के मामले में लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज है.
Source- Google
3. द बे एरिया
ये सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली का शहर है, यहां पर 2,85,000 करोड़पतियों का घर है. इसके साथ ही इस शहर में 63 अरबपति और 629 सेंटी-करोड़पति रहते हैं.
Source- Google
4. लंदन
साल 2000 में लंदन इस मामले में दुनिया का टॉप शहर हुआ करता था लेकिन अब चौथे नंबर पर है. लंदन में 2,58,000 निवासी करोड़पति, 384 सेंटी-करोड़पति और 36 अरबपति बसते हैं.
Source- Google
5. सिंगापुर
सिंगापुर को व्यापक रूप से दुनिया में सबसे अधिक व्यवसाय-अनुकूल शहर माना जाता है. वर्तमान में सिंगापुर में 2,40,100 करोड़पति, 329 सेंटी-करोड़पति और 27 अरबपति हैं.
Source- Google
6. लॉस एंजेलिस
लॉस एंजेलिस में 2,05,400 करोड़पतियों के साथ-साथ 480 सेंटी-करोड़पति और 42 अरबपति रहते हैं.
Source- Google
7. हांगकांग
हांगकांग 1,29,500 करोड़पति, 290 सेंटी-करोड़पति और 32 अरबपतियों का घर है. पिछले एक दशक में खराब विकास के बावजूद, शहर दुनिया के शीर्ष फाइनेंशियल सेंटर्स में से एक बना हुआ है.
Source- Google
दिल्ली और मुंबई
दुनिया के सबसे अमीर शहरों की सूची में भारत का मुंबई 21वें और दिल्ली 36वें स्थान पर है. मुंबई में 29 और दिल्ली में 16 अरबपति रहते हैं.