दुनिया के वो 5 जीव, जिनके खून का रंग लाल नहीं हरा-पीला और नीला होता है
By- Awanish Tiwari
Source- Google
1.क्रोकोडाइल आइसफिश:
यह अंटार्कटिक की गहराई में पायी जाती है.इस मछली का खून रंगहीन और पारदर्शी होता है. इस मछली के खून का कोई रंग नहीं होता.
Source- Google
2.न्यू गिनिया:
इस गिरगिट के खून का रंग हरा होता है। यही वजह है कि इस गिरगिट की मांसपेशियां और जीभ भी हरी ही होती है.
Source- Google
3.ऑक्टोपस:
इसे कई देशों में लोग खाते हैं. ऑक्टोपस के खून में तांबे की मात्रा ज्यादा होती है, इसी कारण उसके खून का रंग नीला हो जाता है.
Source- Google
4.सी-ककम्बर:
यह जीव दिखने में भले ही अलग अलग रंग के होते हैं लेकिन इनके खून का रंग पीला होता है.
Source- Google
5.पीनट वॉर्म:
इसके शरीर में हिमोरिथरीन नाम का प्रोटीन होता है. इसलिए इस कीड़े के खून का रंग बैंगनी होता है.
Source- Google