भारतीय इतिहास की 5 सबसे बड़ी रेल दुर्घटनाएं

Source- Google

By- Awanish Tiwari

भारतीय रेलवे, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, लंबे समय से रेलवे की बुनियादी सुविधाएं खराब रही हैं, जो पिछले कई वर्षों से रेल दुर्घटनाओं का कारण रही हैं.

Source- Google

बिहार में एक पैसेंजर ट्रेन की कई बोगियाँ खगड़िया के पास धमारा में नदी के पुल से नीचे जा गिरी थी, जिसमें 800 की मौत और 1000 से अधिक घायल हुए थे.

Source- Google

टॉप-5

06 जून 1981

आगरा के समीप फिरोजाबाद में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस की आमने-सामने की टक्कर में लगभग 305 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं लगभग 344 लोग घायल हुए थे.

Source- Google

20 अगस्त 1995

पश्चिम बंगाल के गैसल से दिल्ली जा रही ब्रह्पुत्र मेल और अवध-असम एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर में लभग 285 लोगों की मौत हुई थी और 312 अन्य लोग घायल हुऐ थे.

Source- Google

03 अगस्त 1999

ओडिशा में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं, जिसमें अब तक 280 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Source- Google

02 जून 2023

पंजाब के खन्ना में जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस और अमृतसर गोल्डेन टेम्पल मेल की टक्कर हुई थी. इस रेल दुर्घटना में लगभग 209 लोगों की मौत और 120 घायल हुए थे.

Source- Google

26 नवंबर 1998