By: Shikha Mishra

Source: Google

भारत के 5 प्रमुख पर्यटक स्थल

Source: Google

भारत की कला और संस्कृति का प्रतिनिधित्व देश भर में स्थित अनेक स्मारकों द्वारा किया जाता है. हम आपके लिए लाए हैं शीर्ष 5 सबसे प्रसिद्ध, देखे जाने वाले स्मारक, जिन्हें यूनेस्को ने अपनी विश्व धरोहर स्थलों की सूची में भी सूचीबद्ध किया है.

Source: Google

ताज महल - भारत में जब बात प्रमुख धरोहरों की होती है, तो इसमें ताजमहल का नाम भी आता है. भारत को विश्व के इस आश्चर्य के नाम से जाना जाता है.

Source: Google

हम्पी स्मारक - हम्पी का सादा और भव्य स्थल मूलतः विजयनगर साम्राज्य की राजधानी का अवशेष है. यह 14वीं-16वीं शताब्दी के दौरान एक समृद्ध शहर था.

Source: Google

सूर्य मंदिर - सूर्य मंदिर भारत के पूर्वी तट का एक प्रमुख आकर्षण है. यह मंदिर सूर्य राजा या भगवान सूर्य देव को समर्पित है और इसका निर्माण 13वीं शताब्दी में हुआ था.

Source: Google

खजुराहो मंदिर - खजुराहो में मंदिरों का एक समूह है, जो अपने स्थान के आधार पर तीन भागों में विभाजित है अर्थात पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी समूह के मंदिर यह अपनी विदेशी मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है.

Source: Google

एलोरा की गुफाएं - यह महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. चट्टान काटने का कार्य 6वीं शताब्दी से 12वीं शताब्दी तक तीन चरणों में किया गया था.