भारत के 5 सबसे बड़े मंदिर, उत्तर भारत में एक भी नहीं है

By- Awanish Tiwari

Source- Google

श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर

Source- Google

यह मंदिर तमिलनाडु में बहने वाली कावेरी नदी से घिरा हुआ है. यह भारत का पहला सबसे बड़ा मंदिर है. यह मंदिर लगभग 156 एकड़ में फैला हुआ है और इस मंदिर की ऊंचाई 72 मीटर है.

पद्मनाभस्वामी मंदिर

Source- Google

केरल के तिरुअनंतपुरम में स्थित यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मंदिर के गर्भ गृह में 7 दरवाजे हैं जिनमें से कोर्ट के आदेश अनुसार 6 दरवाजे को खोला जा चुका है जिनमें से लगभग 132000 करोड़ का धन निकला था.

नटराज मंदिर

Source- Google

इस मंदिर का निर्माण 10 वीं शताब्दी में चोल वंश ने कराया था. यह मंदिर 9 मंजिला है और इस मंदिर के ऊपर एक कलश रखा हुआ है जो कि सोने का है और यह मंदिर का क्षेत्रफल 106000 वर्ग मीटर है.

मीनाक्षी अम्मन मंदिर

Source- Google

मदुरै में स्थित यह मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है. इसका पुनर्निर्माण 1625 ईस्वी से 1655 ईस्वी के बीच कराया गया है और इस मंदिर का क्षेत्रफल 45 एकड़ का है.

अन्नामलाई मंदिर

Source- Google

यह मंदिर अन्नामलाई पर्वत पर स्थित है. इस मंदिर का निर्माण चोल वंश के राजा नैनों की शताब्दी में शुरू करवाया था यह मंदिर 10 एकड़ में फैला हुआ है और वर्तमान में यह मंदिर भारत के सभी बड़े मंदिरों में से एक है.