दुनिया के 5 सबसे छोटे सांप, जिनका एक डंक आपकी जान ले लेगा

By- Awanish Tiwari

Source- Google

1.बारबाडोस थ्रेड स्नेक: यह दुनिया की सबसे छोटी साँप प्रजाति है, जिसकी लंबाई केवल 4 इंच है.

Source- Google

2.ब्राह्मणी ब्लाइंड स्नेक: इनका आकार लगभग 2 से 6 इंच तक होता है. इनका सिर और पूँछ किस ओर है पता नहीं चलता.

Source- Google

3.वैरिएगेटेड स्नेल ईटर: ये सांप अमेज़न के जंगलों में पाए जाते हैं जो 3 से 4 इंच लंबे होते हैं. अपने शिकार की तलाश में ये 9 फीट ऊंचे पेड़ों पर चढ़ जाते हैं.

Source- Google

4. चपटे सिर वाला सांप: सांप की एक प्रजाति केंचुए की तरह होती है. ये इतने छोटे होते हैं आपकी उंगली में ही लिपटे रहेंगे.

Source- Google

5.थ्रेड स्नेक: ये दक्षिणी अफ़्रीका में पाए जाते हैं और 10 इंच की लंबाई तक बढ़ते हैं.इनके आकार के कारण इन्हें पहचानने में काफी मेहनत लगती है.

Source- Google