By Awanish Tiwari 

दुनिया  के 5 सबसे महंगे जूते, एक की कीमत 1,63,93,92,088 रुपये

रीटा हेवर्थ पुरानी हॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक है. स्टुअर्ट वेट्जमैन ने इनके झुमके की एक जोड़ी को जूतों में बदल दिया. इस जूते में हीरे, नीलम और माणिक सहित कई मूल्यवान रत्न जड़े हुए हैं.

स्टुअर्ट वीट्ज़मैन रीटा हेवर्थ हील्स (24,70,42,368 रुपये)

इस एक जोड़ी जूते को 4,600 माणिकों के इस्तेमाल से बड़ी मेहनत से बनाया गया था. ये जूते विलासिता की पराकाष्ठा हैं. इन जूतों में 50 कैरेट के हीरे के अलावा 1350 कैरेट के माणिक भी शामिल हैं.

हैरी विंस्टन रूबी स्लीपर्स (24,70,42,368 रुपये)

इस जूते की हाई हील में दुनिया के कुछ सबसे महंगे रत्न जड़े हुए हैं. plaque सोने से बनी हुई है जबकि जूते की बॉडी प्लैटिनम से बनी है.

डेबी विंघम हाई हील्स (1.24 अरब रुपये)

यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा जूता है. जदा दुबई और पैशन ज्वेलर्स ने मिलकर इसे बनाया था. इसमें दो 15 कैरेट डी-ग्रेड डायमड हैं. इसमें 238 हीरों का यूज हुआ है.

पैशन डायमंड शूज (1.39 अरब रुपये)

मून स्टार शूज अब तक बिका दुनिया का सबसे महंगा जूता है. यह जूता प्योर गोल्ड से बना है. इसमें 30 कैरेट के हीरे लगे हैं. साथ ही यह 1576 के एक उल्कापिंड से बनाया गया है.

मून स्टार शूज (1.63 अरब रुपये)