ये हैं दुनिया के 5 सबसे महँगे पालतू जानवर, करोड़ों-अरबों में है क़ीमत

By- Awanish Tiwari

Source- Google

1.स्टैग बीटल: इस कीड़े का औसत आकार 2 से 4.8 इंच के बीच होता है। कुछ साल पहले एक जापानी ब्रीडर ने अपना स्टाइग बीटल $89,000 (लगभग 65 लाख रुपये) में बेचा था।

Source- Google

2.ग्रीन मंकी: किसी बंदर का नहीं बल्कि एक घोड़े का नाम है। इस दौड़ के घोड़े की क़ीमत 16,000,000 डॉलर यानी 1,19,15,61,600 रुपये लगाई गई है।

Source- Google

3.तिब्बती मैस्टिफ: ये तिब्बती कुत्ता दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता माना जाता है। इसकी क़ीमत 582,000 डॉलर यानी 7,81,495 रुपये लगाई गई है।

Source- Google

4.मिस मिस्सी: होल्स्टीन नस्ल की सामान्य गाय की तुलना में 50% ज्यादा दूध देती है। इनकी क़ीमत 1,200,000 डॉलर यानी  8,93,67,120 रुपये है।

Source- Google

5.डी ब्राज़्ज़ा बंदर: ये बंदरों की प्रजाति का बहुत पुराना रूप है।इसकी कीमत करीब 10,000 डॉलर यानी 7,44,726 रुपये है।

Source- Google