दुनिया के 5 सबसे महंगे फूल, करोड़ों- अरबों में है कीमत

Source- Google

By- Awanish Tiwari

जूलियट रोज की कीमत 130 करोड़ रुपये है. यह 15 सालों में खिलता है. इसे कई दुर्लभ फूलों की ब्रीड से जोड़कर तैयार किया गया है. 

Source- Google

1.Juliet Rose-130 करोड़

इस फूल को कई एग्रीकल्चर साइंटिस्ट ने मिलकर तैयार किया है. यह फूल 4-5 साल में एक बार खिलता है और इसकी नीलामी की जाती है.

Source- Google

2.Shenzhen Nongke-16.54 करोड़

अपनी सुंदरता और कम पाए जाने के कारण इसकी कीमत भी लाखों में है. इस फूल को खिलने में कई साल लग जाते हैं.

Source- Google

3.Gold of Kinabalu- 4.96 लाख

केसर के फूल का रंग बैंगनी होता है और इसमें पीले रंग के पराग होते हैं. 80 हजार फूलों से महज 500 ग्राम केसर निकलता है.

Source- Google

4.Saffron crocus - 3 लाख

अभी तक दुनिया में इस फूल की कीमत को आंका नहीं गया है. यह श्रीलंका में पाया जाता है. यह खिलने के कुछ घंटे बाद ही सूख जाता है.

Source- Google

5.Kadupul Flower - Priceless