दुनिया की सबसे 5 महंगी Coffee के बारे में जानते हैं आप ?

By- Awanish Tiwari

Source- Google

दुनियाभर में कॉफी पीने के शौकीन लोगों की बड़ी तादाद है. यूं तो कॉफी तमाम हैं लेकिन दुनिया में कुछ खास तरह की कॉफी हैं,जो सबसे महंगे कैटेगरी में आते हैं.

Source- Google

कोपि लुवाक दुनिया की सबसे पॉपुलर कॉफी है. इस वेरायटी को जानवरों को खिलाकर प्रोसेस किया जाता है.

Source- Google

5. कोपि लुवाक:$600/Pound

TOP 5

कंपनी कॉफी बीन्स को सिवेट बिल्लियों को खिलाती है और उनके मल से यह बीन्स प्रोसेस होकर बाहर निकलती हैं और फिर इसे तैयार किया जाता है.

Source- Google

कोपि लुवाक:$600/Pound

हाशिंडा एस्मेराल्डा गीशा कॉफी दुनिया की महंगी कॉफी में शामिल है. इस कॉफी की कीमत 120 डॉलर प्रति पाउंड होती है.

Source- Google

4. हाशिंडा एस्मेराल्डा गीशा

फिन्का एल एन्जेर्टो कॉफी भी दुनिया के सबसे महंगे कॉफी में शुमार है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 500 डॉलर प्रति पाउंड है.

Source- Google

3. फिन्का एल एन्जेर्टो 

ब्लैक आईवोरी कॉफी एक यूनिक कॉफी है. इसका प्रोसेस हाथियों के जरिये किया जाता है.

Source- Google

2. ब्लैक आईवोरी कॉफी

कंपनी अपने हाथियों को अरेबिका कॉफी बीन्स खिलाती है और यह हाथी के पाचन सिस्टम से गुजरता हुआ मल के तौर पर बाहर निकलता है और फिर इससे यह कॉफी तैयार होती है.

Source- Google

ब्लैक आईवोरी कॉफी

ओस्पिना डायनेस्टी दुनिया की बेहद महंगी कॉफी में से एक है. यह एक कोलंबियन कॉफी है. इसकी कीमत 1540 डॉलर प्रति पाउंड है. एक पाउंड 453.592 ग्राम के बराबर है.

Source- Google

1. ओस्पिना डायनेस्टी कॉफी