सांप से भी जहरीली हैं ये मकड़ियां, इनका काटा पानी भी नहीं मांगता
Source- Google
By- Awanish Tiwari
आप जहरीले सांपों के बारे में तमाम बातें जानते होंगे. कई बड़े और खतरनाक सांपों को देखा भी होगा लेकिन क्या आप जहरीली मकड़ियों से परिचित हैं?
Source- Google
धरती पर मकड़ियों की 50 हजार प्रजातियां हैं. ये मकड़ियां हर साल करीब 40 से 80 टन कीड़ों को खाती हैं लेकिन इनमें से कई ऐसी हैं, जो बेहद खतरनाक है.
Source- Google
50 हजार प्रजातियों में से 43 हजार प्रजातियां जहरीली हैं. लेकिन सिर्फ 25 प्रजातियां ही ऐसी हैं जो इंसानों के लिए खतरनाक हैं.
Source- Google
दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी फनेल वेब स्पाइडर है. इसके जहर से किसी भी छोटे बच्चे की मौत पांच मिनट में हो सकती है.
Source- Google
दूसरी सबसे खतरनाक मकड़ी है बनाना स्पाइडर. यह ब्राजील में पाई जाती है. इसका जहर सीधे दिमाग पर असर करता है.
Source- Google
अमेरिका में पाई जाने वाली ब्राउन रीक्लूस मकड़ी के काटने पर भयानक दर्द होता है. पूरे शरीर में खुजली होने लगती है.
Source- Google
ब्लैक विडो स्पाइडर तो जहरीले सांपों तक को खा जाती है. सांपों को खाने वाली मकड़ियों में ऑवरग्लास मार्क्ड ब्लैक विडो, अफ्रीकन बटन मकड़ी भी शामिल हैं.
Source- Google
टैरेंटुला मकड़ी 10 फीसदी सांपों को मारकर खा जाती है.
Source- Google
बड़े आकार की ये मकड़ियां इतना मजबूत जाल बनाती हैं कि इसमें फंसने वाले बड़े जीव भी निकल नहीं पाते.
Source- Google