दुनिया के 5 सबसे सुंदर पक्षी जो हमेशा के लिए धरती से ग़ायब हो गए

source:google

By: Awanish Tiwari

1.डोडो पक्षी: मॉरीशस के इस पक्षी का वजन 20 किलो तक था. ये उड़ नहीं पाते थे. डच समुद्री यात्रियों ने शिकार कर इनकी प्रजाति ही ख़त्म कर दी.

source: google 

2.स्टीफंस आइलैंड: ऐसा माना जाता है कि इसकी लंबाई 10 सेंटीमीटर होती थी. इस पक्षी को 1894 में ढूंढा गया और तभी यह विलुप्त भी हो गई.

source: google 

3.तस्मानिया एमु: ये पक्षी तस्मानिया द्वीप में पाये जाते थे. किसान ये मानते थे कि यह पक्षी फसलों को नष्ट कर देते हैं इसीलिए उन्होंने इनका शिकार कर इन्हें मौत के घाट उतार दिया.

source: google

4.डाईनोर्निस मैक्सिमस: इसे अब तक का सबसे ऊँचा पक्षी माना जाता है. न्यूज़ीलैंड में पाये जाने वाले इन पक्षियों का वजन 250 किलो के क़रीब होता था.

source: google

5.आर्कियोप्टेरिक्स: यह पक्षी दुनिया का पहला ज्ञात पक्षी है. माना जाता है कि इस पक्षी की उत्पत्ति जुरासिक युग में 140 करोड़ों वर्ष पहले हुई थी. पूरी दुनिया में अब तक इनके मात्र 12 जीवाश्म मिले हैं.

source: google