ये हैं धरती पर सबसे लंबी उम्र वाले 5 जीव, एक तो 'अमर' भी है

By- Awanish Tiwari

Source- Google

5.बोहेड व्हेल: कई व्हेल ऐसी हैं, जिनकी उम्र 200 साल से ज्यादा है. अब तक की सबसे लंबी उम्र की व्हेल 211 साल की थी.

Source- Google

4.विशाल गैलापागोस कछुआ: ये 250-300 साल तक जिंदा रहते हैं. 2006 में इस प्रजाति के एक कछुए की मौत 225 साल की उम्र में हो गई थी.

Source- Google

3.कोई कार्प मछली: इस प्रजाति की मछली को लोग सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस प्रजाति की सबसे पुरानी मछली 1977 में 226 साल की उम्र में मर गई थी.

Source- Google

2.अंटार्कटिक स्पंज: ये जीव ठंडे पानी में 200 मीटर की गहराई में रहते हैं, जहां सूर्य की रोशनी भी नहीं पहुंच पाती. ये 5000 साल से 15000 साल तक जीते हैं.

Source- Google

1.तुर्रिटोप्सिस डोहर्नी: यह बिना मस्तिष्क और हृदय वाली जेली फिश होती है, जिसे दुनिया का एकमात्र अमर प्राणी माना जाता है.

Source- Google