By- Awanish Tiwari
Source- Google
दुनिया की सबसे महंगी घड़ी Graff Diamonds द्वारा बनाई गई Hallucination है. इसमें 110 कैरेट हीरे लगे हैं. इन्हें एक प्लेटिनम के ब्रेसलेट पर सजाया गया है. 2014 में लॉन्च हुई इस घड़ी की कीमत 5.5 करोड़ डॉलर है.
Source- Google
दूसरे नंबर पर है इसी कंपनी की The Fascination, जिसकी कीमत 4 करोड़ डॉलर है. इस घड़ी में 152.96 कैरेट के सफेद हीरे जड़े हैं. इसका उत्पादन 2015 में हुआ था.
Source- Google
तीसरे नंबर पर है Patek Philippe Grandmaster Chime. इसकी कीमत 3.1 करोड़ डॉलर है. इसमें आगे और पीछे दोनों जगह डायल हैं. ये इस कंपनी द्वारा बेची गई सबसे महंगी घड़ी है. इसे 2019 में बनाया गया था.
Source- Google
दुनिया की चौथी सबसे महंगी घड़ी है Breguet Grande Complication Marie Antoinette. इसकी कीमत 3 करोड़ डॉलर है. ये एक एंटिक घड़ी है. इसे बनाने में करीब 40 साल का समय लगा.
Source- Google
पांचवी सबसे महंगी घड़ी है Jaeger-LeCoultre Joaillerie 101 Manchette. इसकी कीमत 2.6 करोड़ डॉलर है. इसे खासतौर पर यूके की महारानी एलिजाबेथ II के लिए बनाया गया था. इसका निर्माण 2012 में हुआ था.
Source- Google