इन 5 पक्षियों के पास है दिव्य शक्तियां

By- Awanish Tiwari

Source- Google

1.गरुड़: भगवान विष्णु का वाहन गरुड़ भारत का धार्मिक पक्षी और अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी है. यह पक्षी 100 वर्ष तक जीने की क्षमता रखता है.

Source- Google

2.हंस: इसके विवेकी होने के कारण ही इसे ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती का वाहन माना जाता है. हिंदू धर्म में हंस को मारना पिता और गुरू की हत्या के समान हैं.

Source- Google

3.नीलकंठ: इसे देखने मात्र से ही भाग्य का दरवाजा खुल जाता है. दशहरा पर्व पर इस पक्षी के दर्शन को शुभ और भाग्य को जगाने वाला माना जाता है.

Source- Google

4.गौरैया: ये जिस भी घर में या उसके आंगन में रहती है, वहां सुख और शांति बनी रहती है. खुशियां उनके द्वार पर हमेशा खड़ी रहती है.

Source- Google

5.मोर: सभी पुराणों और उपनिषदों में मोर का स्थान बहुत ऊंचा माना गया है. हिंदू धर्म में मोर की हत्या को महापाप माना गया है.

Source- Google