दुनिया की 5 सबसे खतरनाक जगहें, जहां 1 दिन में हो जाती है मौत
Source- Google
By- Awanish Tiwari
दुनिया में घूमने के लिए कई जगहें प्रसिद्ध हैं लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां जाना सख्त मना है. जहां जाना, अपने मौत को बुलावा देने के समान है.
Source- Google
यह अमेरिका में है और इसे धरती का सबसे गर्म हिस्सा माना जाता है. यहां इतनी गर्मी है कि 14 घंटे से ज्यादा देर तक यहां कोई ठहर नहीं सका है.
Source- Google
1. डेथ वैली
तंजानिया में स्थित यह झील दुनिया की सबसे खतरनाक जगहों में से एक है. इसके संपर्क में आने से सभी जीवित प्राणी मर जाते हैं.
Source- Google
2. नैट्रॉन झील
बोलिविया में स्थित यह नेशनल पार्क दुनिया का सबसे खतरनाक पार्क है. यहां दुनिया के सबसे जहरीले जीव रहते हैं. इस पार्क में उगने वाले पौधे भी खतरनाक होते हैं.
Source- Google
3. मदीदी नेशनल पार्क
1,917 मीटर की ऊंचाई पर स्थित माउंट वाशिंगटन में 327 km/h की रफ्तार से हवाएं चलती हैं. इसके साथ ही यहां का तापमान भी माइनस 40 डिग्री तक गिर जाता है.
Source- Google
4. माउंट वाशिंगटन
इथियोपिया के अफार इलाके में पड़ने वाली यह जगह दुनिया की सबसे गर्म जगहों में से एक है. यहां एक बड़े इलाके में पिघला हुआ लावा फैला हुआ है.