By:Shikha Mishra

Source: Google

यह है देश का सबसे पवित्र गांव, यहां के लोग नहीं खाते मांस

Source: Google

गाँव जाने का शोक तो हर कोई रखता है. लेकिन देश में एक गाँव ऐसा भी जिसे सबसे पवित्र गाँव कहा जाता है

Source: Google

सहारनपुर जिले के ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध नगर देवबंद से आठ किलोमीटर दूर मंगलौर रोड पर काली नदी के तट पर बसा गांव मिरगपुर तामसिक व मादक पदार्थों से दूर है.

Source: Google

अपने खास रहन-सहन और सात्विक खानपान के लिए ये गाँव काफी प्रसिद्ध है.

Source: Google

नशा मुक्ति और सात्विक खानपान के लिए विशेष पहचान रखने वाले मिरगपुर गांव का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के बाद अब एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है.

Source: Google

इस गुर्जर बहुल गांव में किसी भी दुकान पर नशे का सामान नहीं बिकता है.

Source: Google

यहां के लोग मांस, मदिरा का सेवन और बीड़ी, सिगरेट सहित धूम्रपान जैसा किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करते हैं.

Source: Google

यहां तक की खाने पीने की चीजों में भी प्याज-लहसुन तक से परहेज करते हैं और शुद्ध शाकाहारी हैं.

Source: Google

सहारनपुर के देवबंद की सीमा में बसा मिरगपुर गांव के ग्रामीणों का कहना है कि यह सिद्ध सन्यासी गुरु बाबा फकीरा दास जी की पवित्र भूमि है.