By:Shikha Mishra

Source:Google

सावधान बारिश के मौसम में हो सकती है ये बीमारिया

Source:Google

बरसात के मौसम में संक्रमण और बुखार का खतरा अधिक होता है और इन बीमारियों से लड़ने के लिए हमारे इम्यून सिस्टम का मजबूत होना जरूरी होता है.

Source:Google

चिकनगुनिया - बरसात के मौसम में होने वाली यह खास बीमारी भी मच्छरों से फैलती है. ये मच्छर आमतौर पर ओवरहेड टैंक, कूलर, पौधों और पानी के पाइपों में पाए जाते हैं.

Source:Google

एयरबोर्न डिजीज - मानसून के मौसम में सर्दी, फ्लू, इन्फ्लूएंजा, बुखार, गले में खराश और अन्य एयरबोर्न इनफेक्शनस के होने की संभावना बनी रहती है. ऐसी समस्याएं एयरबोर्न बैक्टीरिया द्वारा फैलती हैं.

Source:Google

कोल्ड एंड फ्लू – मानसून के दौरान तापमान में अचानक आए बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी समस्याएं होने की संभावना बनी रहती है.

Source:Google

इन्फ्लूएंजा वायरस- से नाक, गाला और फेफड़ा बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. यह सीजनल फ्लू एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलती हैं.

Source:Google

मॉनसून के मौसम में वॉटर बोर्न डिजीज जैसे डायरिया, जौंडिस, हेपेटाइटिस ए, टाइफाइड, हैजा और पेट से जुड़े संक्रमण होने की संभावना बनी रहती है.