दुनिया में कई बड़ी मस्जिद है जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं और इन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग देखने आते हैं. तो चलिए दुनिया के बेहद खूबसूरत मस्जिदों के बारे में बताते हैं.
Source: Google
शेख लोत्फोल्ला मस्जिदईरान के इस्पाहन शहर में यह खूबसूरत मस्जिद मौजूद है. इसमें की गई नीली नक्काशी इसको दूसरी मस्जिदों से अलग बनाती है.
Source: Google
शेख सैय्यद ग्रैंड मस्जिदसंयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी में यह मस्जिद स्थित है. दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी शेख सैय्यद ग्रैंड मस्जिद बेहद खूबसूरत है.
Source: Google
अक्सुनकुर मस्जिदअक्सुनकुर मस्जिद इजिप्ट की राजधानी काहिरा में स्थित है. इस निर्माण 14वीं शताब्दी में तुर्क शैली में किया गया है.
Source: Google
ब्लू मस्जिदतुर्की के इस्तांबुल में स्थित सुल्तान अहमद मस्जिद को आमतौर पर ब्लू मस्जिद के नाम से जाना जाता है.
Source: Google
नसीर ओल मोल्क मस्जिदयह मस्जिद ईरान में स्थित है, इसे पिंक मॉस्क या गुलाबी मस्जिद के तौर पर भी जाना जाता है. यह ईरान की सबसे खूबसूरत मस्जिदों में से एक है.