ये सुनने में भले ही अजीब लग रहा हो, लेकिन यह सच है कि चींटी भी इंसानों की तरह खेती करती है. इस खेती में फसल करना, सिंचाई करना, हवा के लिए उचित व्यवस्था करना शामिल है.
Source: Google
इन चींटियों को लीफ कटर कहा जाता है. जो पेड़ों से पत्तियां काटती हैं.
Source: Google
इन चींटियों के पत्तियां काटने की स्पीड काफी तेज होती है और कहा जाता है कि यह एक दिन में पूरे पेड़ को साफ कर सकती है.
Source: Google
इन पत्तियों को काटने के बाद वो खुद इन पत्तियों को अपने बिल में लेकर जाती है.
Source: Google
इन पत्तियों को काटने के बाद वो खुद इन पत्तियों को अपने बिल में लेकर जाती है.
Source: Google
ये चींटियां इन पत्तो को अपने खाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी खेती के लिए इन पत्तियों का इस्तेमाल करती हैं.
Source: Google
एक पत्ती का वजन उनके वजन से कई गुना ज्यादा होता है. ये इस खेती के लिए काफी मेहनत करती है और पूरे वैज्ञानिक तरह से अपनी ‘फसल’ को पैदा करती है.
Source: Google
फंगस की खेती के लिए पहले चींटियां बिल में पत्तियां लेकर आती हैं. इसके बाद इस फंगस की कीड़ों से रक्षा भी करती हैं और इस फंगस के आसपास कचरे या बेकार तत्व को हटाती हैं.