By: Shikha Mishra

Source: Google

वॉटरफॉल से बने ये 5 इंटरनेशनल बॉर्डर्स

Source: Google

वॉटरफॉल से बने ये 5 इंटरनेशनल बॉर्डर्स जो 2 देशों के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर का काम करते हैं.

Source: Google

नियाग्रा फॉल्स को दुनिया के सबसे फेमस और खूबसूरत वॉटरफॉल्स में शुमार किया जाता है. ये अमेरिका के न्यूयॉक  स्टेट और कनाडा के ओंटारियो प्रोविंस के बीच इंटरनेशल बॉर्डर बनाता है. 

Source: Google

अफ्रीका महाद्वीप में स्थित विक्टोरिया फॉल जाम्बेजी नदी का एक जलप्रपात है. ये जाम्बिया और जिम्बाब्वे के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर शेयर करता है. 

Source: Google

इग्वाजू फॉल्स अर्जेंटीना के मिसिनोज प्रांत और ब्राजील के पराना स्टेट के बीच स्थित है. इसके जरिए दुनिया का सबसे बड़ा वॉटरफॉल सिस्टम तैयार होता है. 

Source: Google

खोने-फा फेंग फॉल्स मेकांग नदी हिस्सा है जो 2 जलप्रपात से मिलकर बना है. जो लाओस से बहकर कंबोडिया चला जाता है और दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाता है.

Source: Google

बैन गोइक-डइटियन फॉल्स क्वे सन नदी की 2 धाराओं से मिलकर बना है, जो चीन और वियतनाम के इंटरनेशल बॉर्डर पर मौजूद है. हनोई शहर से इस जलप्रपात की दूरी महज 272 किलोमीटर है.