लोहड़ी का पर्व जल्द आने वाला है. लोहड़ी के मौके पर कुछ खास परंपराएं निभाई जाती है, जिनके बिना लोहड़ी का पर्व अधूरा है.
Source: Google
क्या आप जानते हैं इन परंपराओं के बारे में, अगर नहीं. तो विस्तार से जानकारी पाने के लिए देखे ये पूरी स्टोरी..
Source: Google
लोहड़ी पर्व के दौरान लोग अलाव जलाते हैं. फिर परिवार के सभी सदस्य, दोस्त और दूसरे करीबीजन एक साथ मिलकर आग की परिक्रमा करते हैं.
Source: Google
लोहड़ी के त्योहार के मौके पर पारंपरिक गीत गाए जाते हैं. लोग एक दूसरे को गले लगाकर लोहड़ी की बधाई देते हैं. नई बहुओं के लिए ये दिन और खास होता है. ये चीजें लोहड़ी के पर्व को बेहद खास बना देती हैं.
Source: Google
लोहड़ी पर्व पर लोग नए कपड़े पहनकर तैयार होते हैं. त्योहार के मौके पर लोग जमकर डांस करते हैं. कई जगह तो ढोल-नगाड़े भी बजते नजर आते हैं. पुरुष और स्त्रियां मिलकर भांगड़ा करती हैं.
Source: Google
लोहड़ी के मौके पर दुल्ला भट्टी की कहानी जरूर सुनाई जाती है. दुल्ला भट्टी को एक नायक रूप में देखा जाता है, जिन्होंने मुस्लिम अत्याचारों का विरोध किया था और लड़कियों के जीवन को बर्बाद होने से बचाया था.