कितनी हैरत की बात है ना कि सिर्फ टूरिस्ट ही नहीं बल्कि स्थानीय लोग भी इस चीज को लेकर कन्फ्यूजन में आ जाते हैं. चलिए आपको धरती की ऐसी ही जगहों के बारे में बताते हैं, जहां सूर्य छिपता ही नहीं.
Source: Google
नॉर्वे आर्कटिक सर्कल में बसे इस देश को लैंड ऑफ द मिडनाइट सन के नाम से जाना जाता है. यहां मई से लेकर जुलाई के अंत तक सूर्य छिपता नहीं है.
Source: Google
नुनावुत (कनाडा) यह जगह आर्कटिक सर्किल से 2 डिग्री ऊपर और कनाडा के उत्तर पश्चिम इलाके में बसी हुई है. इस जगह पर दो महीने तक 24 घंटे सूर्य चमकता दिखाई देता है.
Source: Google
आइसलैंड ग्रेट ब्रिटेन के बाद यूरोप का सबसे बड़ा आइलैंड है. इस देश में मच्छर भी नहीं पाए जाते. जून के महीने में सूर्य इस देश में नहीं छिपता.
Source: Google
बैरो, अलास्का मई के आखिर से लेकर जुलाई के आखिर तक इस देश में सूर्य नहीं छिपता है.
Source: Google
फिनलैंड यहां आपको हजारों आइलैंड और तालाब मिल जाएंगे. गर्मी के मौसम में फिनलैंड में लगातार 73 दिन तक सूर्य आकाश में चमकता दिखाई देता है.
Source: Google
स्वीडन में मई की शुरुआत से अगस्त के आखिर तक स्वीडन में सूर्य मध्यरात्रि में छिप जाता है और सुबह 4 बजे फिर से निकल जाता है.