अमेरिका में रहने वाले बिल हास्ट नाम के व्यक्ति को उसकी पूरी जिंदगी में जहरीले से जहरीले सांपों ने 172 बार काटा है.
Source: Google
20 बार तो उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि मरते-मरते बचा. वर्ष 2011 में वह 100 की जिंदगी पूरी करके मरा.इस शख्स को अमेरिका में स्नैक मैन के नाम से जाना गया.
Source: Google
इस शख्स का नाम बिल हास्ट था. वह चाहता था कि वह सांपों से बार बार खुद को कटवाकर एक प्रतिरक्षा डेवलप कर ले.
Source: Google
सांपों के प्रति बचपन से उसमें एक खास आकर्षण था. इसी कारण उसने वो पेशा अपनाया कि पहले सांपों को लेकर करतब दिखाने लगा और फिर सांपों का अजायबघर ही खोल दिया.
Source: Google
एक समय में बिल हास्ट के पास 10,000 से ज़्यादा दुनियाभर के सांप थे, जिसमें तमाम जहरीली प्रजातियां थीं.
Source: Google
बिल होस्ट को उनकी जिंदगी 173 सांपों द्वारा काटे जाने की एक खास वजह थी. वह अपने नंगे हाथों से घातक सांपों को पकड़कर उनके जबड़े नुकीले दांतों को रबर की झिल्ली में घुसा देते थे.
Source: Google
इसी दौरान हास्ट को सांप काट लेते थे, कई बार वह बच जाते थे लेकिन कई बार हालत खराब हो जाती थी.
Source: Google
तो हास्ट ने इससे निपटने के लिए खुद को कोबरा के जहर की पतली मात्रा इंजेक्शन के साथ लेनी शुरू कर दी, ताकि उनका शरीर एंटी वेनम प्रतिरक्षा हासिल कर ले.
Source: Google
इसको उन्होंने समय के साथ धीरे धीरे आगे और मात्रा में बढ़ाया. इससे फायदा ये हुआ कि उन्हें ज्यादातर सांपों के काटने से उसका कोई असर नहीं होता था.