कहीं सेल्फी बैन तो कहीं फ्लश बैन,
ये हैं कुछ देशों के अजीबोगरीब कानून
By- Awanish Tiwari
Source- Google
किम जोंग के उत्तर कोरिया में
नीले रंग की जींस पर रोक है
. पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव से बचने के लिए इसे प्रतिबंधित किया गया है.
Source- Google
स्विट्जरलैंड में रात को
10 बजे के बाद टॉयलेट में फ्लश करना गैरकानूनी है
. सरकार का मानना है कि इससे ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है.
Source- Google
थाईलैंड में
थाई पैसे पर पैर रखना गैरकानूनी है
, क्योंकि इसमें देश के शाही परिवार की तस्वीरें छपी हुई हैं. इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है.
Source- Google
श्रीलंका में भगवान बुद्ध की प्रतिमाओं की ओर
पीठ करके सेल्फी लेना अपमानजनक माना जाता है.
Source- Google
डेनमार्क में
पब्लिक में चेहरे को ढकने वाले कपड़े पहनना अवैध है
. सार्वजनिक सुरक्षा के मद्देनजर देश की संसद ने इस कानून को 2018 में मंजूरी दी थी.
Source- Google