By: Shikha Mishra

Source: Google

छठ पूजा के नियम और विधियाँ. 

Source: Google

नियत समय पर उपवास –  छठ पूजा में श्रद्धालु चार दिन का उपवास करते हैं, जिसमें पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देना शामिल है.

Source: Google

साफ-सुथरे स्थान का चयन –  पूजा के लिए एक स्वच्छ स्थान का चयन करना आवश्यक है. घर के आंगन या किसी नदी या तालाब के किनारे भी पूजा की जा सकती है.

Source: Google

विशेष पकवान – पूजा के दौरान विशेष रूप से ठेकुआ (चावल के आटे से बना मीठा पकवान), फल, और अन्य शुद्ध वस्तुएं बनानी होती हैं.

Source: Google

सूर्य देवता की आराधना –  संध्या और सुबह के समय सूर्य देवता को अर्घ्य देते समय श्रद्धालु को ध्यान और भक्ति से काम लेना चाहिए.

Source: Google

साथ में परिवार का होना –  इस पूजा में परिवार के सभी सदस्यों का एक साथ रहना और सहयोग करना आवश्यक माना जाता है..