By: Shikha Mishra

Source: Google

नहीं रहे पाॅपुलर नेपाली इंटरनेट सेंसेशन ‘विवेक पंगेनी’

Source: Google

पॉपुलर नेपाली इंटरनेट सेंसेशन विवेक पंगेनी का निधन हो गया है. वह काफी वक्त से कैंसर जैसी गंभीर और घातक बीमारी से जंग लड़ रहे थे. इसके लिए उनका इलाज अमेरिका में चल रहा था.

Source: Google

उनके इस मुश्किल जर्नी की तस्वीरें और वीडियोज को पत्नी सृजना सुबेदी ने लगातार अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल @crzana_subedi_ पर शेयर कर पति के ठीक होने की दुआ मांगी थी.

Source: Google

विवेक पंगेनी, एक नेपाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे, जिन्होंने अपनी पीएचडी जॉर्जिया विश्वविद्यालय में फिजिक्स और एस्ट्रोनॉमी से पूरी की थी.

Source: Google

वह सोशल मीडिया पर अपने कैंसर जर्नी से लाखों लोगों को इंस्पायर करने के लिए पॉपुलर थे. उनके इस सफर में सबसे अहम भूमिका उनकी पत्नी सृजना सुबेदी ने निभाई.

Source: Google

सृजना सुबेदी, विवेक की इस मुश्किल घड़ी में उनकी ढाल बनकर खड़ी रहीं और उनकी सेवा भी कीं. यहां तक कि उन्होंने विवेक को मानसिक रूप से सपोर्ट करने के लिए अपने खुद के बाल तक कटवा लिए थे.