24 आंखें, 3 मिनट में ले सकती है जान, 1 इंच के जीव को देख वैज्ञानिक भी हैरान

By- Awanish Tiwari

Source- Google

हॉन्ग कॉन्ग बैप्टिस्ट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी जेलीफिश की प्रजाति ढूंढी है, जिसने अपने लुक्स से सबको हैरान कर दिया है.

Source- Google

वैज्ञानिकों के मुताबिक ये बॉक्स जेलीफिश है और इसकी लंबाई एक इंच से भी कुछ कम है.

Source- Google

इसके शरीर में कुल 3 टेंटैकल्स हैं लेकिन आंखें 24 हैं. मछली की 24 आंखें भी 6-6 आंखों के 4 ग्रुप में हैं.

Source- Google

हर ग्रुप में मौजूद सिर्फ 2 आंखें ऐसी हैं, जिनमें लेंसेज़ हैं, बाकी आंखों से सिर्फ लाइट को सेंस किया जा सकता हैं.

Source- Google

इनके टेंटैकल के अंत में पैडल जैसी आकृति बनी है और इनका कोई रंग नहीं है. पानी की तरह इनके आरपार देखा जा सकता है.

Source- Google

बॉक्स जेलीफिश क्यूब की आकार की होती है और काफी जहरीली होती है. जेलीफिश की कुछ प्रजातियां किसी वयस्क इंसान को 3 मिनट में मार सकती हैं.

Source- Google