हर साल देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. मुंबई का गणपति उत्सव पूरे देश में देखने लायक होता है.
Source: Google
तो चलिए आपको मुंबई के उन गणेश पंडाल के बारे में बताते है जो दुनियाभर में प्रसिद्ध है.
Source: Google
मुंबई का लालबाग चा राजा गणेश पंडाल काफी मशहूर है. इस पंडाल में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस पंडाल में सबसे ज्यादा सेलिब्रिटी देखने को मिलते हैं.
Source: Google
इसी तरह से खेतवाड़ी चा गणराज गणेश पंडाल भी काफी प्रसिद्ध है. इस पंडाल में गणेश पूजा की शुरुआत 1984 से हुई थी और तब से लगातार चल रही है.
Source: Google
मुंबई चा राजा पंडाल भी बेहद मशहूर है. यह पंडाल अलग-अलग थीम पर सजती है. यह भारत के सबसे पुराने पूजा पंडालों में शामिल है. इस पंडाल की शुरुआत 1928 में हुई थी.
Source: Google
अंधेरी चा राजा भी प्रसिद्ध गणेश पंडाल है. यह मुंबई का तीसरा सबसे दिव्य पूजा पंडाल है. इस पंडाल में 1966 से लगातार गणेश पूजा होती है.
Source: Google
मुंबई के वडाला के कटक रोड पर द्वारकानाथ भवन में भव्य गणपति उत्सव का आयोजन होता है. यहां भगवान गणेश जी का श्रृंगार असली सोने के गहनों से किया जाता है.