दुनिया के 5 सबसे मशहूर टूरिस्ट स्पॉट, जहां जाना हर किसी का सपना

By- Awanish Tiwari

Source- Google

इसकी लोकप्रियता के कारण लोग इस पैलेस के बारे में सबसे ज्यादा सर्च करते हैं. यह लंदन में ब्रिटिश शासक का वो महल है, जहां क्‍वीन एलिजाबेथ रहती थी.

Source- Google

बकिंघम पैलेस, यूके

बिग बेन लंदन का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. बिग बेन वेस्टमिंस्टर में क्लॉक टॉवर के अंदर बड़ी घंटी को दिया गया नाम है. इसकी घंटी की आवाज कई किलोमीटर तक गूंजती है.

Source- Google

बिग बेन, लंदन

यह मिस्‍त्र का सबसे बड़ा पिरामिड है और चौथे राजा फराओ खुफू का मकबरा भी. दुनिया के सात अजूबों में से गीजा पिरामिड सबसे पुराना है.

Source- Google

द ग्रेट पिरामिड ऑफ गीजा, इजिप्ट

लंदन का स्काई गार्डन कांच के गुंबद की तरह दिखाई देता है, जिसके अंदर बेहद खूबसूरत गार्डन है. इस बगीचे को देखकर आपका दिल बाग बाग हो उठेगा.

Source- Google

​स्काई गार्डन, लंदन

इंडोनेशिया का बाली शहर दुनियाभर के पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है. यहां एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर हैं. वास्तव में यह मंदिर अपनी सुंदरता और रचनात्मकता के लिए जाना जाता है.

Source- Google

तनात लोत, इंडोनेशिया