By:Shikha Mishra

Source: Google

जन्माष्टमी पर इस मंदिर में हो रहा 100 करोड़ के गहनों से कन्हैया का श्रृंगार

Source: Google

गोपाल मंदिर में जन्‍माष्‍टमी के मौके पर राधा-कृष्‍ण को कीमती आभूषणों से सजाने की परंपरा 100 साल पुरानी है. 

Source: Google

हर साल पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बैंक के लॉकर से ये आभूषण निकाले जाते हैं और भगवान कृष्ण का श्रृंगार किया जाता है. इस दिन मंदिर परिसर में चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था रहती है.

Source: Google

भगवान कृष्‍ण और राधारानी के ये आभूषण बेशकीमती हैं.

Source: Google

इसमें 55 पन्नों और सात लड़ी का हार, हीरे जवाहरात से जड़ा मुकुट, 249 शुद्ध मोतियों की माला, हीरे जड़ित कंगन, रत्नजड़ित सोने की बांसुरी, चांदी का छत्र, सोने की नथ, कान के रत्नजड़ित झुमके, चूड़ियां, कड़े आदि शामिल हैं.

Source: Google

फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर का निर्माण 1921 में तत्कालीन सिंधिया राजवंश के शासक माधवराव सिंधिया प्रथम द्वारा करवाया गया था.

Source: Google

हालांकि इस परंपरा को निभाने में कुछ साल रुकावट भी रही. बाद में 2007 से यह परंपरा अनवरत रूप से जारी है.

Source: Google

जन्‍माष्‍टमी पर 24 घंटों के लिए भगवान राधा कृष्ण 24 घंटे तक इस सजीले स्वरूप में दर्शन देते हैं. उनके इस मनमोहक रूप के दर्शन करने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु आते हैं.