By: Shikha Mishra

Source: Google

दुनिया का सबसे अनोखा गांव है मलाणा

Source: Google

देश के सबसे अनोखे गांवों में से एक मलाणा गाँव यहाँ घूमने आने वाले व्यक्ति को यहां कि किसी भी चीज को छूने की इजाजत नहीं होती है. यदि उन्होंने ऐसा किया तो 1,000 से 2,500 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Source: Google

इसके अलावा यहां मौजूद दुकानों पर रखें हुए सामान को भी पर्यटक हाथ नहीं लगा सकते हैं. दुकानदार खुद सामान को जमीन पर रख देते और खरीदार पैसे जमीन पर रखकर सामान उठा लेते हैं.

Source: Google

मलाणा गांव का संविधान सबसे पुराना माना जाता है. यहां के नियम और कानून इतने ज्यादा सख्त हैं कि अपराधी भी खौफ खाते हैं.

Source: Google

इस गांव को दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक गांव कहा जाता है. इसकी अपनी अलग संसद है, जिसमें छोटे और बड़े 2 सदन हैं.

Source: Google

बड़े सदन में 11 सदस्य होते हैं, जिसमें गांव वाले 8 सदस्यों का चुनाव करते हैं. वहीं बाकी 3 स्थायी सदस्य कारदार, गुर और पुजारी होते हैं.

Source: Google

स अनोखे गांव के संसद की कार्रवाई चौपाल के तौर पर होती है. इसमें बड़े सदन के सभी सदस्य ऊपर की तरफ बैठते हैं, वहीं छोटे सदन के सदस्य नीचे बैठते हैं.यदि सदन में किसी मामले का फैसला नहीं हो पाता तो जमलू देवता इसका फैसला करते हैं.

Source: Google

 यहां के लोग जमलू ऋषि को ही देवता मानते हैं और उन्हें पूजते हैं. गांव के निवासियों के लिए उनका फैसला अंतिम होता है. बना हुआ है और लगता है क‍ि जैसे सांप ने इसे लपेट रखा हो.